शराब पीकर भाई का सिर फोड़ा, मां को किया घायल

काशीपुर। एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपने एक पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मां को बचाने आये दूसरे पुत्र को भी भाई ने मारपीट कर घायल कर दिया । तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार को फिरोजपुर निवासी भगीरथी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा उसका एक पुत्र शराब का आदि है। वह आये दिन शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करता है। शनिवार को पुत्र ने उसके साथ मारपीट की। बचाने के लिए आए उसके छोटे बेटे को भी मारपीट कर घायल कर दिया। उसके सिर में 11 टांके लगे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।