शक्तिमान यूनियन की बैठक में खनन सत्र पर हुई चर्चा

चम्पावत। शारदा नदी में इस सत्र के खनन को लेकर यूनियन और कारोबारियों में सक्रियता बढ़ गई है। शक्तिमान यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक कर खनन शत्रु पर गंभीरता से चर्चा की है। जल्द यूनियन प्रशासन के साथ बैठक करेगी। शक्तिमान ट्रक यूनियन के अध्यक्ष आनंद सिंह महर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें खनन कारोबारियों की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द इस वर्ष के खनन सत्र को लेकर प्रशासन के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें खनन से संबंधित मुद्दों और सत्र को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा होगी। यूनियन के उपाध्यक्ष अमजद हुसैन ने बताया कि नदी का जलस्तर कम होने के बाद अभी वन विभाग के सीमांकन का काम बाकी है। बताया कि एक सप्ताह बाद सभी तैयारियां पूरी होने की उम्मीद है। बैठक में महामंत्री सतीश चंद्र कालोनी, उप सचिव दीपक सिंह महर, कोषाध्यक्ष रवीश चंद्र गड़कोटी उपस्थित रहे।