शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

काशीपुर। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जसपुर की एक युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से बिजनौर जिले के कस्बा अफजलगढ़ कासमपुरगढ़ी निवासी मो. शादाब पुत्र शाहिद से जान पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया। इसके चलते शादाब ने 10 फरवरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लिए। लोक लाज के कारण यह बात परिजनों को नहीं बताई। इसके बाद भी शादाब शादी का झांसा देता रहा। जब उस र शादी का दबाव डाला तो आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version