11/01/2022
गोदाम में सड़ा राशन आंगनबाड़ी केंद्रों को बांटे जाने का आरोप
रुद्रपुर। वार्ड एक निवासी रामनगीना प्रसाद ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे जाना वाला राशन गोदामों में सड़ रहा है। यही राशन गर्भवती महिलाओं को वितरित किया जा रहा है। मंगलवार को एसडीएम को दिये मांग पत्र में रामनगीना प्रसाद ने आरोप लगाया कि उन्होंने एक एनजीओ को अपना मकान किराये में दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बाल पोषण का आहार जैसे सोयाबीन, दलिया, राजमा, चना जो आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को वितरित किया जाता है। वह सामान उनके आवास के कमरों में सड़ रही है। खाद्य सामान में बदबू आ रही है। एनजीओ इस खराब सामान को बांटकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रामनगीना प्रसाद ने सरकारी सामान को सड़ाने व सड़ा सामान महिलाओं व बच्चों को बांटने पर एनजीओ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।