शादी समारोह से कैमरा और अन्य कीमती सामान चोरी
रुड़की। शादी समारोह के दौरान कैमरा और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई। इस संबंध में पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने ठेकेदार के दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
प्रमोद कुमार निवासी आदर्श नगर रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह फोटोग्राफी का काम करता है। 31 अक्तूबर को शाम के समय हाईवे स्थित होटल में एक शादी समारोह में वह कार्य कर रहा था। एक स्थान पर उसका सामान रखा हुआ था। वहां पर टेंट का कार्य देख रहे ठेकेदार के दो लोगों ने उसका कैमरा और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में जब उसके द्वारा ठेकेदार सरफराज से बात की गई तो उसने दोनों ही कर्मचारियों को न पहचानने की बात की। जिसके बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। एसएसआई रफत अली ने बताया कि मामले की विवेचना उप निरीक्षक मनोज कठैत को सौंपी गई है।