शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण
देहरादून। शादी का झांसा देकर युवती से कई बार जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने प्रेमनगर थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक के परिजन धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त अभिनव खरे पुत्र अभिनव निवासी धंजू गांव मेरठ ने पहली बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। इसका विरोध किया तो अभिनव ने शादी का झांसा देते हुए इसके बाद कई बार जबरदस्ती और धोखाधड़ी से शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने कहा कि जब मैं शादी करने की बात कही तो युवक ने फोन बंद कर दिया। कुछ दिन बाद युवक ने अपने परिजनों ने फोन कराया। जिन्होंने कहा कि अभिनव ने जहर खा लिया है। अभिनव को उसके पिता ने घर से बाहर निकाल दिया है वे फिलहाल अपने रिस्तेदार के यहां रह रहा है। जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवक के परिजन झूठ बोलते हुए मुझे डरा रहे हैं। ताकि मैं युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत ना करूं। पीड़िता ने पुलिस को कहा कि युवक तथा उसके परिजनों ने उसे मानसिक रूप से भी परेशान किया है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलपंत ने कहा कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।