शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

गर्भवती होने पर कराया जबरन गर्भपात.. जान से मारने की धमकी दी

रुडकी। शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। गर्भवती होने पर युवक के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की तथा जबरन उसका गर्भपात करा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की दूसरे मोहल्ले के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती होने पर उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी उसे टालता रहा। वह एक दिन आरोपी के घर गई और युवक के परिजनों को पूरी बात बताई। इस पर परिजनों ने उसी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में आरोपियों ने उसे किसी बहाने से बुलाकर एक अस्पताल में ले जाकर जबरन उसका गर्भपात कराया। पुलिस ने मुख्य आरोपी रिजवान सहित नियाज, फैजान, फरमान तथा अतीक सभी निवासी मोहल्ला मलकपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि विवेचना महिला उपनिरीक्षक ममता रानी को सौंपी गई है।


Exit mobile version