पेड़ से लटका मिला लक्सर से लापता युवक का शव

रुड़की। लक्सर गांव का युवक घर से लापता हो गया। दो दिन तक तलाश के बावजूद पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके एक घंटे बाद ही युवक का शव पीपली गांव के पास बाग में पेड़ से लटका मिला। पुलिस मामले को आत्महत्या मानकर शव का पोस्टमार्टम करा रही है। लक्सर गांव निवासी अख्तर का बेटा साजिद (26) के मोबाइल पर रविवार शाम को किसी ने कॉल की थी। कॉल रिसीव करने के बाद साजिद फोन पर बात कर पैदल ही घर से बाहर निकल गया था। काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह तक भी युवक का पता नहीं चलने पर परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जैसे ही युवक की गुमशुदगी दर्ज करने की प्रक्रिश शुरू की, पीपली गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया और गांव की आबादी के पास के बाग में पेड़ से युवक का शव लटका होने की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस साजिद के परिजनों को लेकर मौके पर पहुंची तो शव साजिद का निकला। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि शव पेड़ पर जमीन से काफी ऊपर लटका हुआ था। इसे देखते हुए मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का नजर आ रहा है। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version