29/07/2024
चंद घंटे में दबोचा वाहन चोरी का आरोपी
हरिद्वार(आरएनएस)। चंद घंटों में हरियाणा के कांवड़ियों का चोरी हुआ पिकअप वाहन बरामद करते हुए बहादराबाद पुलिस ने आरोपी कांवड़िए को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि रविवार देर रात कांवड़िए राजकुमार पुत्र कालूराम निवासी मंडी कालानवली सिरसा हरियाणा ने सूचना दी कि उनका महिंद्रा शोरूम के पास पार्क किया पिकअप वाहन चोरी कर लिया गया। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस टीम ने कोर कॉलेज से पहले एक खंडर इमारत के पास से वाहन को बरामद करते हुए आरोपी राकेश कुमार पुत्र नराताराम निवासी जलौबी तहसील बराडा जिला अंबाला हरियाणा को पकड़ लिया। बताया कि आरोपी भी कांवड़ यात्रा में आया था।