शादी का झांसा देकर प्रेमिका से दुष्कर्म

काशीपुर। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्रेमी के मुकरने पर प्रेमिका ने मुकदमा दर्ज कराया है। ब्लाक क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है ग्राम निजामगढ़ निवासी फुरकान पुत्र दिलशाद को दो वर्षों से वह जानती है। उसने उससे शादी का वादा किया था। आरोप है कि शादी का झांसा देकर फुरकान ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब फुरकान से शादी के लिए कहा तो फुरकान ने मना कर दिया। फुरकान ने कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी है। प्रभारी कोतवाल एनके बचकोटी ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version