04/01/2024
युवाओं को वोटर कार्ड बनाने के लिए किया प्रेरित
रुद्रपुर(आरएनएस)। राजकीय इंटर कॉलेज बग्गा में एनएसएस के विशेष शिविर में चौथे दिन स्वयंसेवियों द्वारा सुबह बौद्धिक सत्र में प्रमाणपत्र परीक्षा संबंधी बहुविकल्पीय प्रश्नों की तैयारी कराई गई। इसके बाद स्वयंसेवियों ने विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। इसमें उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को वोटर कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. एपी सिंह ने किया।