सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर(आरएनएस)। वार्ड नं 22 लक्ष्मीपुर पट्टी के दर्जनों लोगों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है। शुक्रवार को वार्ड नं. 22 लक्ष्मीपुर पट्टी के दर्जनों लोग नगर निगम पहंुचे तथा उन्होंने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में कालोनीवासियों ने कहा कि रय्यान स्कूल के पास आज तक नाली व सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। जिस कारण वहां हमेशा पानी भरा रहता है। पानी में गिरकर स्कूली बच्चे समेत अन्य लोग चोटिल हो रहे हैं। पानी के भरने से गंभीर बीमारियों पैदा होने का अंदेशा बना है। लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है। इस दौरान रईस परवाना, रिजवान, इंसाफ अली, हैदर अली, सदाकत हुसैन, शादाब हुसैन, मौ. वकील, हंसराज आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version