सेवा समाप्त होने पर भड़के कोविड-19 सैंपलिंग में लगे उपनल कर्मी
बागेश्वर। कोविड-19 में सैंपलिंग में कार्यरत उपनल कर्मचारियों की सेवा समाप्त होने पर वह भड़क गए हैं। उन्होंने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि उनके साथ छलावा हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने उन्हें समर्थन दिया। उपनल कर्मचारियों ने नारेबाजी की और कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में वह मार्च 2020 से कोविड-19 के तहत सैंपलिंग का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा वैक्सीन वितरण आदि भी कर रहे हैं। लेकिन अब विभाग ने 31 मार्च को सेवा समाप्त करने करने को कह दिया है। उन्होंने कहा कि उनके सामने फिर से रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। महंगाई के इस दौर में नौकरी चले जाने से उनके परिवार के सामने भी आर्थिक संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान उन्होंने अपनी जान की परवाह तक नहीं की। दिन-रात तत्पर होकर सेवा दी। जिसका प्रतिफल उन्हें एक कागज पर सुना दिया गया है। इस मौके पर बहादुर सिंह बिष्ट, महेश पंत, अर्जुन देव, आनंद बिष्ट, ललित, रमेश चंद्र, शंकर पांडे आदि मौजूद थे।