सीवर टैंकर से टकराए डिलीवरी ब्वॉय की मौत

देहरादून। सीवर टैंकर से टकराकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर से जुड़े ट्रैक्टर का चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बाजार चौकी इंचार्ज विजय प्रताप राही के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। माजरा कट के पास एक ट्रैक्टर सीवर टैंकर को भरकर ले जा रहा था। तभी पीछे से गुजर रहा बाइक सवार उसकी चपेट में आया। टैंकर के पहिए के नीचे आने से वह गंभीर घायल हो गया। उपचार के लिए पटेलनगर स्थित निजी अस्पताल भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त अमरीश कुमार (38) पुत्र हरपाल सिंह निवासी मुसाइक पोस्ट मुजफ्फरबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है। हादसे को लेकर अमरीश के परिजनों को सूचना देकर दून बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक अमरीश कुमार जोमैटो फूड डिलीवरी कंपनी के साथ डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। एक डिलीवरी के लिए जाते वक्त ही उसकी जान गई। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर समेत सीवर टैंकर और पीड़ित की बाइक को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों के तहरीर देने पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version