सेराघाट में विधायक ने किया उत्तरायणी महोत्सव का शुभारंभ

पिथौरागढ़। सेराघाट में बीणा महादेव मंदिर में सरयू नदी किनारे उत्तरायणी महोत्सव शुरू हो गया है। गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा ने महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के महोत्सव हमें अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं। विधायक फकीर टम्टा ने कहा कि सभी को इस तरह के महोत्सवों के संरक्षण के लिए पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार इस तरह के महोत्सवों को आगे बढ़ाने के लिए तत्परता से काम कर रही है। विधायक ने मेले के लिये मंच बनाने कि घोषणा की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य बेरीनाग नंदन सिंह बाफिला ने सभी को महोत्सव के आयोजन की बधाई दी। महोत्सव में लोक कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों को भी दर्शकों ने जमकर सराहा। मेले में बरेली, मुरादाबाद, हल्द्वानी,अल्मोड़ा, बेरीनाग, गंगोलीहाट से व्यापारी आए हैं। सुदूर क्षेत्रों से आए लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की। यहां विधायक प्रतिनिधि जेपी चन्याल, जगदीश मेहता,गोविंद पंत, घनश्याम जोशी, मनोज कोहली, मेला कमेटी के अध्यक्ष हरीश डसीला, सचिव मोहन जोशी, मीडिया प्रभारी दीपक चन्याल, संजय डसीला रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version