बीएसएनएल की संचार सेवा दुरस्त करने की मांग

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद में भारत संचार निगम लिमिटेड की संचार सेवा लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। आए दिन कनेक्टविटी ठप होने से सेवा बाधित हो रही है। इससे जिला मुख्यालय से लेकर धारचूला तक लोगों में आक्रोशित है। शनिवार को भी बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा ठप रही, जिससे आम लोगों से व्यापारी परेशान रहे। सरकारी कार्यालयों में कामकाज खासा प्रभावित रहा। बीएसएनएल ने अपनी लचर सेवाओं से उपभोक्ताओं को खासा परेशान कर रखा है। शनिवार को भी बीएसएनएल की सेवा ने लोगों को रुलाया। मोबाइल पर नेटवर्क गायब होने के साथ ही इंटरनेट सेवा भी बाधित रही। सेवा ठप रहने से सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज खासा प्रभावित रहा। बीते कुछ समय से आए दिन कनेक्टिविटी ठप होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। साइबर कैफे संचालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी युवा आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आए दिन सेवा बाधित होने से लोगों में बीएसएनएल के खिलाफ आक्रोश है। लोगों ने कहा कि बीएसएनएल के इसी बदहाल सेवा के कारण हजारों उपभोक्ताओं ने दूरी बना ली है। बावजूद सेवा दुरस्त करने की बजाए दिन पर दिन और चरमरा रही है। आप के प्रदेश प्रवक्ता सुशील खत्री ने बीएसएनएल से संचार सेवा को दुरस्त करने की मांग की है। वहीं इस मामले में विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि केबिल कट जाने से दिक्कत हुई है। समस्या को दुरस्त किया जा रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version