सीधी भर्ती नियमावली को बताया हितों के विरूद्ध

कोटद्वार(आरएनएस)।  एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्रियों की शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन बैठक में प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती की नियमावली को शिक्षकों के हितों के विरुद्ध बताते हुए इसका विरोध किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार से भर्ती प्रक्रिया को रोककर पूर्व की तरह शत-प्रतिशत पदों को पदोन्नति से भरने की मांग की गई। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने 31 अगस्त तक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली को निरस्त नहीं किया तो एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन एक सितंबर से सीधी भर्ती परीक्षा के विरोध में काला फीता बांधकर विद्यालय स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करेगी। पांच सितंबर को एक बार फिर बैठक कर प्राथमिक, जूनियर एवं अशासकीय शिक्षकों के साथ मिलकर चोक डाउन और धरना-प्रदर्शन का फैसला लिया जाएगा। बैठक में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के विकल्प के रूप में यूनिफाइड पेंशन स्कीम को शिक्षक कर्मचारियों के हितों के विरुद्ध बताते हुए ओपीएस के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया गया। कहा कि एसोसिएशन राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली मंच के साथ मिलकर शिक्षक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करेगा। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष डीआर बाराकोटी, सुनीता आर्या, प्रांतीय संगठन मंत्री विजय बैरवाण, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार पाठक, महामंत्री एमआर मौर्य सहित सभी 13 जनपदों के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री मौजूद रहे। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश ने किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version