श्रीनगर से डिम्मर गांव के लिए निकली गाडू़ घड़ा यात्रा
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। श्रीनगर में शनिवार को तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा (अभिषेक तेल कलश) के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार देर शाम गाडू घड़ा यात्रा ऋषिकेश से रवाना होकर कीर्तिनगर से श्रीनगर पहुंची। जहां बैंड बाजों के साथ गाडू घड़ा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। गाडू घड़ा यात्रा ने रात्रि प्रवास बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की धर्मशाला में किया। गाडू घड़ा यात्रा के दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दोपहर बाद गाडू घड़ा यात्रा डिम्मर (कर्णप्रयाग) के लिए रवाना हुई। बदरीनाथ डिमरी केंद्रीय समिति के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने कहा कि डिम्मर गांव में एक हफ्ते के लिए कलश को लक्ष्मी नारायण मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा। इसके बाद कलश यात्रा 9 मई को नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगी। कहा कि 10 मई को कलश यात्रा पांडुकेश्वर और 11 मई को यात्रा शंकराचार्य की गद्दीस्थल जोशीमठ पहुंचेगी। यहां से कलश यात्रा कुबेर और उद्धव की डोली के साथ बदरीनाथ पहुंचेगी। 12 मई को कपाट खुलने के बाद गाडू घड़े को बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में रख दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल रोजाना महाभिषेक में किया जाएगा। यात्रा में भगवती प्रसाद डिमरी, टीका प्रसाद डिमरी, शैलेंद्र प्रसाद डिमरी, दिनेश प्रसाद डिमरी, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, हर्षवर्धन प्रसाद डिमरी, अनिल डिमरी आदि शामिल थे।