सीवर कार्यों की धीमी गति पर डीएम नाराज

ऋषिकेश। पेयजल संस्था अनुरक्षण एवं निर्माण इकाई गंगा के तीर्थनगरी ऋषिकेश में सीवर कार्यों की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी है। विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सिंचाई विभाग के बाढ़ सुरक्षा कार्यों की समीक्षा भी की। गुरुवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति की वर्चुअल बैठक जिलाधिकारी देहरादून डा. आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। समिति अध्यक्ष और जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बिंदुवर रिपोर्ट ली। पेयजल संस्थान अनुरक्षण एवं निर्माण इकाई गंगा के कार्यों की समीक्षा में धीमी गति पर असंतोष जताया। हिदायत दी कि विकास कार्यों में धीमी गति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद उनियाल ने बताया कि सौंग नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य के तहत कुछ स्थानों पर तार के जाल लगाने शेष रह गए हैं। इन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। नगर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि स्मृतिवन ऋषिकेश में टीएचडीसी के सहयोग से शौचालय निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। नगर क्षेत्र में पॉलीथिन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने सुसवा नदी डोईवाला में प्रदूषित जल का मामला उठाया। जिलाधिकारी ने नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए संबंधित विभाग को जल्द उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। नसीहत दी कि सहायक नदियों को स्वच्छ किए बिना गंगा की धारा को निर्मल करना कठिन है। जुगलान ने बताया कि स्मृतिवन ऋषिकेश में शीघ्र ही नौग्रह वाटिका की स्थापना की जाएगी।