सीट बढ़ाने की मांग पर छात्रों ने की कॉलेज में तालाबंदी

चम्पावत। स्नातक में विज्ञान और कला संकाय प्रथम सेमेस्टर में सीटों को बढ़ाने की मांग पर एबीवीपी और छात्र संघ ने शुक्रवार को लोहाघाट कॉलेज में सांकेतिक तालाबंदी की। उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक वह आंदोलन जारी रखेंगे। एबीवीपी के जिला संयोजक विवेक सिंह पुजारी के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। उन्होंने कहा कि विज्ञान और कला संकाय में प्रथम सेमेस्टर के लिए करीब 12 सौ आवेदन छात्रों ने ऑनलाइन भरे हैं। जबकि कॉलेज में कुल 680 सीटें ही हैं। जिससे 50 फीसदी छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने करीब 40 फीसदी सीट अतिरिक्त बढ़ाने की मांग उठाई। इस मौके पर संदीप बगौली, राहुल जोशी कोषाध्यक्ष, नीरज सगटा, सुनील गुरुरानी, राजेश गोस्वामी, सचिन जोशी, रॉबिन मेहता, विमल मेहरा, मयंक जोशी आदि मौजूद रहे।


शेयर करें