एसडीआरएफ ने गर्भवती को अस्पताल पहुंचाया

रुड़की। एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि जलमग्न हुए लक्सर बाजार क्षेत्र में एक मकान में गर्भवती फंसी हुई है। जिनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। उनके घर के चारों ओर जलभराव के कारण वह अस्पताल नहीं जा पा रही है। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरन्त टीम को गर्भवती को रेस्क्यू करने के निर्देश दिए। रेस्क्यू टीम तत्काल महिला के घर पहुंची और राफ्ट की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। महिला और उनके परिजनों ने उनका आभार व्यक्त किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!