स्कूटी सवार मां-बेटी को बाइक सवारों ने पीटा

रुड़की(आरएनएस)।  स्कूटी सवार मां-बेटी को बाइक सवार युवकों ने कहासुनी के बाद पीट दिया। लोगों के आने पर हमलावर मां-बेटी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को बाइक नंबर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को गांव कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर निवासी युवती ने बताया कि वह अपनी मां के साथ शुक्रवार को दोपहर पांच बजे के बाद रुड़की से दवा लेकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह सफरपुर मोड़ के पास पहुंचे तो क्रिकेट अकादमी की ओर से आए बाइक सवारों ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें मां-बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। विरोध करने पर बाइक सवार युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर आए थे। भीड़ बढ़ने पर खुद को घिरता देख हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


Exit mobile version