स्कूटी बेचने के नाम पर 55 हजार रुपये ठग

देहरादून। खुद को फौजी बताकर एक ठग ने स्कूटी बेचने के नाम पर व्यक्ति से 55 हजार रुपये ठग लिए। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टर्नर रोड क्लेमेटनटाउन निवासी सोनू ने बताया कि उन्होंने ओएलएक्स पर विज्ञापन देख स्कूटी पसंद की। विज्ञापन से मोबाइल नंबर निकालकर उस पर संपर्क किया। व्यक्ति ने कहा कि वह फौज में और आगरा कैंट में रहता है। ठग ने अपना नाम अनवीर बताया और अपने दस्तावेज भी भेजे। आरोपित ने अलग-अलग खर्चों के रूप में 55 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद भी पैसे की मांग कर रहा था। शक होने पर सोनू ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version