रेलवे लाइन पर अंडर पास बनाने की मांग

ऋषिकेश। ग्राम उत्थान संघर्ष समिति ने ठाकुरपुर के लिए रेलवे लाइन पर अंडर पास बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने मांग को लेकर हरिद्वार सांसद को ज्ञापन सौंपा। रविवार को छिद्दरवाला गुरुद्वारा में ग्राम उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन सौंपा। समिति अध्यक्ष अरुण प्रकाश बडोनी ने कहा कि ग्राम खैरी खुर्द, ठाकुरपुर, भटनागर फार्म, पाण्डे प्लांट, खदरी और अन्य गांवों में आने-जाने के लिए कोई उपयुक्त रास्ता नहीं है। ग्रामीणों को रेलवे लाइन पर अंग्रेजों के जमाने के बने पानी निकासी के डाट से गुजरना पड़ता है। इस पानी निकासी डाट से ट्रक, एम्बुलेंस, बस आदि वाहन नहीं गुजर सकते, क्योंकि इसकी ऊंचाई बहुत कम है और साथ ही बरसात के दिनों में यहां स्थिति भायावह हो जाती है। समिति उपाध्यक्ष हर्षपति सेमवाल ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की यह समस्या दशकों पुरानी है। गांव वाले रेलवे लाइन पर अंडर पास बनवाने की मांग दशकों से करते आये हैं। डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने समिति के प्रतिनिधि मंडल को आशवासन दिया कि शीघ्र ही खैरीखुर्द, ठाकुरपुर के लोगों की इस मांग को पूरा कर दिया जायेगा। मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, गौतम सिंह नेगी, बच्चन सिंह नेगी, चंद्रमणी सेमवाल, प्रेम सिंह बिष्ट, लाखी राम रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version