अग्निकांड में लाखों का सामान राख

ऋषिकेश। यहाँ मंडी समिति के पास आग लगने से चार दुकानों में रखा सामान जल गया। रात को ही मौके पर फायर ब्रिगेड के वाहन से आग बुझाई गई। दुकान स्वामी आग की घटना को लेकर साजिश की संभावना भी जताई है।
पुलिस ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि हरिद्वार मार्ग कृषि उत्पादन मंडी समिति के समीप गत रात करीब डेढ़ बजे ऋषिकेश निवासी महेंद्र की पान की दुकान में लोगों ने आग की लपटें देखी। इस दौरान मंडी में फल एवं सब्जी लेकर वाहन आते रहते हैं। इसी दौरान किसी की नजर आग पर पड़ी तो इसकी सूचना दुकान स्वामी के साथ ही पुलिस को दी गई। साथ ही लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। जब तक दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने पहुंचे, तब तक आसपास की तीन दुकानों का सामान भी जल चुका था।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान स्वामी महेंद्र ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई है। उसका कहना है कि इसी स्थान पर करीब चार वर्ष पूर्व भी आग लगने से कुछ दुकानें जल गई थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। शिकायत के आधार को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी।


Exit mobile version