स्कूलों में होगा जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन

ऋषिकेश। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर टिहरी पुलिस ने नई मुहिम शुरू की है। इसके तहत क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस स्कूलों में जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन करेगी। यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए यातायात पुलिस ने जूनियर ट्रैफिक फोर्स की योजना तैयारी की है। मुनिकीरेती में यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती ने बताया कि सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लिहाजा यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर मुहिम शुरू की है। स्कूली छात्रों को जूनियर ट्रैफिक फोर्स के तहत ट्रैफिक नियमों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए जनजागरूकता को बढ़ाया जा सके। बताया कि ये जूनियर ट्रैफिक फोर्स की टीम स्कूलों में जाकर स्कूली छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देगी और संभाावित दुर्घटनाओं को कैसे रोके इसके टिप्स भी देगी। यातायात निरीक्षक ने बताया जल्द सभी स्कूलों में जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन किया जाएगा। फिलहाल इस योजना के तहत अभी 10 स्कूली छात्रों का चयन किया गया है।