स्कूल वाहन सीज करने पर चालक ने दी एआरटीओ को धमकी

रुड़की।  स्कूल के निजी वाहन को सीज करने के दौरान चालक एआरटीओ से भिड़ गया। लिखा-पढ़ी के दौरान चालक ने एआरटीओ को देख लेने की धमकी दी। कार्रवाई कर वाहन को सीज कर दिया गया। चेकिंग अभियान में 23 चालान किए गए जबकि नौ वाहन सीज किए गए। नियम विरुद्ध सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर एआरटीओ की ओर से शिकंजा कसा जा रहा है। अभियान चलाकर सील और चालान की कार्रवाई जारी है। शनिवार सुबह एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने दिल्ली-हरिद्वार हाईवे एक बस, दो ट्रक और छह स्कूली वाहनों को रोका। इस दौरान एक स्कूल वाहन के चालक ने विरोध किया। कागजी प्रक्रिया पूरी न होने पर एआरटीओ ने सख्ती दिखाई तो चालक उनसे उलझ गया और एआरटीओ को देख लेने की धमकी दी। इसके बाद एआरटीओ ने वाहन को सीज कर दिया। एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि स्कूल वाहन समेत नौ चौपहिया वाहनों को सीज किया है जबकि 23 वाहनों के चालान किए हैं।