स्कूल में शिक्षकों की तैनाती को बच्चों ने लगाई बीईओ से गुहार

विकासनगर। कालसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सवाई में शिक्षकों की तैनाती की मांग के लिए छात्रों ने खंड शिक्षाधिकारी से गुहार लगाई है। मंगलवार को अभिभावकों संग बीईओ कार्यालय पहुंचे बच्चों ने बताया कि विद्यालय में एक ही शिक्षक तैनात हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चों ने बताया कि उनके अभिभावकों की ओर से कई बार अधिकारियों से स्कूल में पर्याप्त शिक्षक तैनात करने की मांग की चुकी है। लेकिन स्कूल अभी भी एक ही शिक्षक के सहारे संचालित हो रहा है। बताया कि जिस दिन शिक्षक को स्कूल से बाहर जाना पड़ता है उस दिन छुट्टी कर दी जाती है। शिक्षक का अधिक समय कक्षा पांच के छात्रों को पढ़ाने में बीत जाता है, जिससे अन्य कक्षा के छात्र-छात्रों को गुरुजी पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं। इसके साथ ही स्कूल के प्रशासनिक कार्य निपटाने में भी समय लगता है। कहा कि पांच कक्षाओं के लिए विभाग की ओर से एक ही गुरुजी तैनात किए गए हैं। जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। बच्चों संग बीईओ कार्यालय पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि शिक्षा विभाग दुर्गम क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था को लेकर लापरवाह बना हुआ है। गांवों में शिक्षा के लिए अन्य कोई विकल्प नहीं होने के कारण शिक्षक विहीन स्कूल में अपने बच्चों को भेजना ग्रामीणों की मजबूरी बनी हुई है। कहा कि एक ओर सरकार सरकारी विद्यालयों में आरटीई के तहत गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने का दावा कर रही है। वहीं, दूसरी ओर सरकारी विद्यालयों में पांच कक्षाओं पर एक ही शिक्षक की तैनाती की गई, जिससे बच्चों को प्राथमिक स्तर पर प्रारंभिक ज्ञान मिलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने विद्यालय में जल्द शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में कमलेश भट्ट, अरविंद चौहान, बालम, विपिन दास, सुनील, विजेंद्र सिंह, सुरेश चौहान, अरविंद, महेंद्र सिंह, उदय सिंह आदि शामिल रहे।


शेयर करें