
रुड़की। प्राथमिक विद्यालय और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के ताले तोड़कर चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगालने में लगी हुई है। इससे पूर्व भी रुड़की के विद्यालयों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन चोरों को पकड़ा कम ही जाता है। प्रधानाध्यापक सैयद जाहिद हुसैन जैदी ने तहरीर देकर बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के ताले तोड़कर चोरों ने 24 दिसंबर को चोरी की। स्कूल से 24 बोरे चावल, बिजली के पंखे, बल सोलर लाइट, दो बैटरी, इनवर्टर, रसोई घर से सामान समेत अन्य चीजों की चोरी की है। सुबह जब विद्यालय खुला तो स्कूल से सामान चोरी होने की जानकारी मिली। आसपास के लोगों से भी काफी जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कहीं से कोई खबर चोरों के बारे में नहीं मिल पाई। सूचना पर पुलिस ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्धों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।





