स्कूल जा रही बच्ची पर झपटा बंदर, किया घायल

चमोली(आरएनएस)। गुरुवार को स्कूल जाती बच्ची पर एक बंदर झपट गया। बंदर से बचने के चक्कर में बच्ची घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए उपजिला अस्पताल ले जाया गया। यहां बच्ची का उपचार कर घर भेज दिया गया। सुभाषनगर निवासी राकेश सती, लखपत सिंह आदि ने बताया कि गुरुवार सुबह को एक स्कूल जाती बच्ची पर बंदर झपट पड़ा। जिससे बच्ची के पैर में चोट लग गई। इस दौरान यहां से गुजर रही एक महिला पुलिस अधिकारी ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। उपजिला अस्पताल के सीएमएस डा. हरीश थपलियाल ने बताया कि घायल बच्ची अमीषा उम्र 16 वर्ष के पैर में फ्रेक्चर आ गया था। जिसका उपचार कर दिया गया। इधर स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुभाषनगर में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ रहा है। यहां के पैदल मार्ग, मुख्य मार्ग सहित कूड़े दानों के आस पास बंदरों के झुंड बड़ी संख्या में रहते हैं। जो स्कूल आते जाते बच्चों पर झपट रहे हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से जल्द बंदरों के आतंक से निजात की मांग की है।


Exit mobile version