सिमली बेस अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने की मांग
चमोली। नगर पालिका के सिमली में संचालित महिला बेस अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजे ज्ञापन में लोगों ने कहा कि अस्पताल संचालन के नाम पर सरकार ने महज कुछ चिकित्सक व्यवस्था पर भेजे हैं। लेकिन यहां जांच के लिए लैब तक नहीं है। ऐसे में अस्पताल संचालन महज खानापूर्ति बनकर रह गया है। सामाजिक कार्यकर्ता महेश डिमरी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में भेजे ज्ञापन में कहा कि सिमली बेस अस्पताल एक्सरे मशीन लगाई गई लेकिन संचालन के लिए स्टॉफ नहीं है। यहां न तो पैथोलॉजी लैब है और न अल्ट्रासाउंड सहित अन्य उपयोगी जांच की मशीनें। यहां तक तक ओटी तक अस्तित्व में नहीं है। ज्ञापन में कहा गया कि यदि 30 दिनों में अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने के प्रयास नहीं किए गए तो समस्त ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में पूर्व प्रधान जयदीप गैरोला, गणेश खंडूड़ी, चंद्रमोहन मैठाणी, जगदीश प्रसाद, शंकर दत्त, सतीश डिमरी, योगेश नैनवाल, कमलेश रावत, आशीष भंडारी सहित कई अन्य के हस्ताक्षर हैं।