स्कूल बिल्डिंग तोड़ने पर छात्र व शिक्षकों का प्रदर्शन

देहरादून(आरएनएस)। झंडा बाजार स्थित सनातन धर्म जूनियर हाईस्कूल की पुरानी बिल्डिंग तोड़ने पर बुधवार को काफी हंगामा हुआ। स्कूल के छात्र छात्राएं और शिक्षकों ने बिल्डिंग तोड़े जाने को गलत बताते हुए वहां विरोध प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद बिल्डिंग ध्वस्तीकरण का काम रोक दिया गया। स्कूल प्रबंधक विनोद गोयल ने बताया कि झंडा बाजार में स्कूल के चार कमरे हैं। जो कि दरबार साहिब ने किराए पर दिए थे। हालांकि वहां से स्कूल बगल की बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया है। लेकिन अभी वो कमरे स्कूल प्रबंधन के पास ही हैं। वहां बच्चों को गेम्स आदि खिलाए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार रात दरबार साहिब की ओर से इन कमरों को तोड़ना शुरू किया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर सुबह वे वहां पहुंचे और इसका विरोध किया। उस वक्त तो काम बंद हो गया। लेकिन दो घंटे बाद ध्वस्तीकरण फिर शुरू कर दिया गया। जिसके विरोध में छात्र छात्राओं ने वहां धरना प्रदर्शन किया। जिस पर काम बंद किया गया। बाद में वहां दरबार साहिब से कुछ अधिकारी आए और ध्वस्तीकरण बंद करवाया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इस मामले पर वार्ता के लिए होली बाद बुलाया है। विनोद गोयल का कहना है कि वार्ता के बाद जो भी तय होगा उसी के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।