28/04/2024
सतपुली में लावारिस पशु बने मुसीबत

पौड़ी(आरएनएस)। लावारिस पशुओं ने नगर पंचायत सतपुली में लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। नगर की मुख्य सड़कों से होते हुए लावारिस पशु अब गली मोहल्लों में भी ढेरा जमाए हुए हैं। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों समेत स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को डर के साथ गुजरना पड़ रहा है। सतपुली की इन गलियों में मॉर्डन पब्लिक, ग्रीन पब्लिक स्कूल है। साथ ही ये गलियां मुख्य बाजार से कोटद्वार, दुधारखाल रोड के लिए शॉर्टकट रास्ता है। ऐसे में पशुओं का यहां जमावड़ा लगना लोगों के लिए परेशानी खड़ी करता है। शहर में सबसे ज्यादा लावारिस सांड, सूअर व कुत्ते हैं। इसके बाद लावारिस गायों से लोग परेशान है। स्थानीय निवासी पल्लवी, सरिता, अनूप का कहना है कि उनके बच्चे यहां से स्कूलों में पढ़ते हैं जिन्हें लाने व ले जाते समय लावारिस पशुओं का भय बना रहता है। पंचायत क्षेत्र में कुछ लोगों ने गाय पाल रखी हैं, लेकिन अधिकांश लोग दूध निकालने के बाद गायों को सड़क पर इधर-उधर चारे के लिए मुंह मारने को छोड़ देते हैं। सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर मंडराते लावारिस पशु लोगों की जान के लिए खतरा बन गए हैं। सब्जी मंडी में सांडों का आतंक इस कदर है कि सब्जी विक्रेताओं को हर समय अपने पास इन पशुओं को हांकने के लिए डंडा रखना पड़ता है। इसी प्रकार गली मोहल्लों में भी लावारिस पशुओं का जमावड़ा रहता है। नगर पंचायत सतपुली के ईओ जयदीप खत्री का कहना है कि लावारिस पशुओं के लिए ओडल गांव में भूमि चयनित की गई है। जिसकी औपचारिकता पूरी होने पर सभी लावारिस पशुओं को वहां शिफ्ट किया जाएगा।