सतपुली में अक्षत कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पौड़ी(आरएनएस)। अयोध्या के श्री राम मंदिर के अक्षत कलश यात्रा का सतपुली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को कोटद्वार से सतपुली पहुंची अक्षत कलश यात्रा में स्वयं सेवक संघ, विहिप व बजरंग दल सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। अक्षत कलश यात्रा समिति के नगर खंड अध्यक्ष पुष्पेंद्र राणा, विहिप के जिलाध्यक्ष राकेश गौड़ के नेतृत्व में रैली निकाली गई। मंगलवार को अक्षत कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभी ने भव्य राम मंदिर बनने का संकल्प लिया। यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से विभिन्न मार्गों से होकर, दुधारखाल रोड, पौड़ी रोड, मुख्य चौराहे से होते हुए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पहुंची। राधाकृष्ण मंदिर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत से भरे कलश महिलाओं ने सिर पर रखे और यात्रा रवाना हुई। इस दौरान हरेक चौराहे तिराहा पर यात्रा का जोर दार स्वागत हुआ। यात्रा संपंन होने पर सभी प्रखंड से आए पदाधिकारियों को कलश सौंपे गए। संघ खंड अध्यक्ष पुष्पेंद्र राणा ने कहा कि अयोध्या में होने वाले महा आयोजन में शामिल होने के लिए पूजित अक्षत को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। कलश से अक्षत का वितरण गांवों में किया जाएगा और गांवों में इसे घर-घर दिया जाएगा। इसी के साथ इस आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया जाएगा। इस अवसर पर संघ खंड उपाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद डंगवाल, संजय रावत, बालेश्वर चौधरी, नरेश, प्रचारक धर्मपाल, राजगौरव नोटियाल आदि मौजूद रहे।