लोनिवि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र संदणिया गांव में नहीं बन पाई सड़क

पौड़ी। द्वारीखाल ब्लाक के संदणिया गांव के ग्रामीण आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। गांव में सड़क सुविधा नहीं होने से गांव से लगातार पलायन हो रहा है। लोग पांच किमी पैदल चलने को मजबूर हैं। यह हालात तब हैं जब विधानसभा के विधायक स्वयं ही लोक निर्माण विभाग मंत्री हैं। राज्य आंदोलनकारी विक्रम सिंह रावत का कहना है कि राज्य गठन के बीस 20 साल बाद भी गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है। बताया कि साल 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ग्रामीणों को मायूस होना पड़ा। बताया कि क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को भी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की के लिए ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बताया कि सड़क सुविधा नहीं होने से गांव से लगातार पलायन हो रहा है। विक्रम सिंह रावत का कहना है कि इस बार उन्हें उम्मीद है कि लोनिवि मंत्री स्थानीय विधायक सतपाल महाराज उनक वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version