सतपुली बाजार में में पूर्व सैनिकों ने निकाली रैली

पौड़ी। नगर पंचायत सतपुली में नयार घाटी गौरव सैनानी संगठन के द्वारा बैठक की गई। इस दौरान सैनिकों के वेतन और पेंशन विसंगतियों को ठीक करने को लेकर अपने विचार रखे गए। बैठक के बाद पूर्व सैनिकों द्वारा सतपुली बाज़ार में रैली निकाली गई। सोमवार को सेनि. कैप्टन रणधीर सिंह नेगी ने बताया कि वेतन एवं पेंशन में विसंगतियों को लेकर काफी समय से उसे सही किए जाने की नयार घाटी गौरव सैनानी संगठन सतपुली के द्वारा मांग की जाती रही है। जिसमें जेसीओ, एनसीओ जवानों की पेंशन पहले की तरह 70 फीसदी करने, वेतन और पेंशन फिटमैट फैक्टर सबके लिये एक समान किये जाने, स्वैच्छिक सेवा निवृति वाले पूर्व सैनिकों को भी समान पद समान वेतन का लाभ मिले, अपंगता पेंशन भी सभी पदों की एक समान हो सहित अनेक कुछ बिन्दुओं को लेकर प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी सतपुली के माध्यम से भेजा गया है। इस मौके पर रणधीर सिंह नेगी, भगवान सिंह रौतेला, आनंद मणि बलोनी, मदन सिंह पंवार, बलबीर सिंह नेगी, शेखर सिंह, स्वरुप सिंह, बालेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी, संगीता देवी, अर्जुन सिंह, गौतम सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।