ससुराल में गर्भवती की गला दबाकर हत्या

रुड़की। रामपुर रायघटी में गर्भवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मायके वालों की सूचना पर पहुंची लक्सर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस उसके पति, ससुर और देवर से पूछताछ कर रही है। लक्सर के कलसिया निवासी बालचंद ने तीन साल पहले बेटी काजल की शादी पास के रामपुर रायघटी गांव के रवींद्र से की थी। काजल का डेढ़ साल का बेटा है। फिलहाल वह 6 माह की गर्भवती थी। शुक्रवार रात रवींद्र ने अपने साले शिवकुमार को फोन कर काजल की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। कहा कि वह उसे लक्सर के नर्सिंग होम ले जा रहे हैं। शिवकुमार अपने पिता बालचंद, भाई महीपाल, ब्रजपाल व मूलचंद को लेकर लक्सर के नर्सिंग होम पहुंचा। वहां पता चला कि काजल नर्सिंग होम आने से पहले ही मर चुकी थी। परिजन उसे वापस गांव ले गए हैं। मायके वाले रामपुर रायघटी पहुंचे, तो ससुरालियों ने बताया कि अचानक पेट के बल गिरने से उसकी मौत हुई है। परिजनों ने विश्वास कर दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। इसी बीच काजल के भाइयों ने शव के ऊपर डाला गया कपड़ा हटाकर देखा तो शव के गले पर तार से खिंचाव के निशान दिखे। उसने काजल के कमरे का पलंग देखा, तो उसके एक खाने में तार भी रखा था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट और भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज ममगाईं पुलिस के साथ गांव पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने काजल के पति, ससुर और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाल बिष्ट ने बताया कि मामला प्रथमदृष्टया हत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

परेशानी बताती तो जिंदा होती काजल
ससुराल में हुई काजल की हत्या से उसके परिजन स्तब्ध हैं। उनके मुताबिक काजल पिछले करीब एक साल से किसी बात को लेकर परेशान थी। इस बीच वह मायके और ससुराल में कई बार मां, बाप, भाई से मिली, लेकिन अपनी परेशानी नहीं बताई। उन्हें अफसोस है कि काजल परेशानी बताती तो यह नौबत नहीं आती।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version