सस्ते गल्ले की दुकान में आग लगने से भारी नुकसान

नई टिहरी(आरएनएस)। भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत फलेंडा में स्थानीय निवासी भगत सिंह डाबोला की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान और जनरल स्टोर में गुरुवार सुबह आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सरकारी अनाज और लाखों रुपये का अन्य सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग बुझाई गई। लेकिन तब तक सारा सामान राख हो गया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से दुकान स्वामी को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है। नायब तहसीलदार महेशा शाह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पहुंची। दुकान स्वामी के अनुसार 14 कुंतल सरकारी गेहूं और चावल के अलावा अन्य सामान जलकर खाक हुआ है। नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। वहीं पीड़ित दुकानदार का कहना है कि आग से उसे 8 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।