
बागेश्वर। बीती 23 अगस्त को एक बुजुर्ग ने नदी में छलांग लगा दी। आपदा सीजन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के आदेशानुसार एवं सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया व प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया जहाँ उपचार के दौरान बुजुर्ग की मृत्यु हो गई थी। बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो पाई थी जिस हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से फ़ोटो वायरल की गयी थी। बुधवार, 24 अगस्त को उपरोक्त बुजुर्ग की शिनाख्त मुरलीधर काण्डपाल पुत्र त्रिलोकमणि काण्डपाल निवासी खुनौली काण्डा रोड पो0- भतौड़ा बागेश्वर (उम्र 96 वर्ष) के रूप में उनके पुत्रों द्वारा की गयी। उनके पुत्रों ने बताया कि उनके पिता मुरलीधर काण्डपाल आर्मी से रिटायर्ड हैं जिसके बाद उन्होंने DSC में नौकरी की तथा यह भी बताया कि उनके पिताजी ने पूर्व में ही कहा था कि “जिस दिन भी मेरा मरने का मन होगा तो मैं सरयू नदी में कूद जाउंगा।” मृतक की शिनाख्त के उपरान्त पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।