हल्द्वानी: सर्राफा कारोबारी पर फायर झोंकने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी। सर्राफा कारोबारी पर फायर झोंकने के मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी को पुलिस ने मंगलवार को बेलबाबा से गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी रमन अब भी फरार है। पुलिस के अनुसार मनोज ने पुरानी रंजिश में कारोबारी पर फायर झोंका था। मंगलवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने प्रेसवार्ता कर बताया कि तीन नवंबर की रात सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर हीरानगर के पास कुछ बदमाशों ने फायर झोंका था। तब से मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी और उसके साथी फरार चल रहे थे। कुछ दिनों पूर्व रुद्रपुर के बरा में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने केलाखेड़ा निवासी गुरदीप सिंह और गदरपुर निवासी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। जबकि मुख्य आरोपी गौजाजाली निवासी मनोज अधिकारी और गुलरभोज निवासी रमन कपूर उर्फ जिम्मी फरार हो गए थे। इसके बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने दोनों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम रखा था। ऊधमसिंह नगर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलावा नेपाल तक तलाश के बाद पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी को बेलबाबा से गिरफ्तार कर लिया। मनोज अधिकारी से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और धमकी देने वाला मोबाइल बरामद किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version