ऑनलाइन डॉक्टर का नंबर किया सर्च, खाते से निकले 80 हजार

हल्द्वानी(आरएनएस)। शहर के एक अस्पताल के डॉक्टर का नंबर इंटरनेट पर सर्च करना दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ सहायक को महंगा पड़ गया। इंटरनेट से मिले नंबर पर संपर्क करने पर साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल में इसकी शिकायत की है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दीवानी न्यायालय हल्द्वानी में तैनात वरिष्ठ सहायक खष्टी बल्लभ जोशी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 8 जनवरी को उनके पिता का स्वास्थ्य खराब हो गया था। हल्द्वानी स्थित एक अस्पताल में पिता के चेकअप के लिए इंटरनेट पर साई अस्पताल के डॉक्टर का नंबर सर्च किया। वहां से मिले नंबर पर उन्होंने फोन किया। जिस पर कॉल करने पर उनसे कुछ जानकारी मांगी गई। इस दौरान देवेश और बबीता साह नाम के लोगों ने ऑनलाइन कॉल किया। उनके बताए गए निर्देश फॉलो करने पर उनके हल्द्वानी स्थित पीएनबी खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने मामले की सूचना बैंक में भी दे दी है। साइबर क्राइम के पोर्टल में भी जानकारी दी है। कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
YouTube video player

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version