सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की मांग

देहरादून। नगर निगम के पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसडीएम सदर मनीष कुमार से मिला। इस दौरान उन्होंने दून विहार स्थित अंसल ग्रीन वैली सोसायटी में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। क्षेत्रीय पार्षद संजय नौटियाल ने अधिकारी से पूरी जमीन की नापजोख कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की। उनके साथ मौजूद अन्य पार्षदों भूपेंद्र कठैत, चुन्नीलाल आदि ने कहा कि जिला प्रशासन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एकसमान कार्रवाई करे।


Exit mobile version