पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली साइकिल रैली

देहरादून। विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से साइकिल रैली आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न आयु वर्गे के करीब तीन सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सभी ने शहरवासियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे व मुख्य महाप्रबन्धक (तकनीकी) पदम् कुमार देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि समय- समय पर शहर में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। ताकि पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने रैली में आए समस्त प्रतिभागियों की सराहना की। रैली सुबह सात बजे परेड ग्राउंड से शुरू हुई। प्रतिभागी सर्वे चौक, क्रॉस रोड मॉल, बहल चौक, दिलाराम चौक, सिल्वर सिटी चौक, दिलाराम चौक, बहल चौक, क्वालिटी चौक, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, लैन्सडाउन चौक होते हुए वापस परेड ग्राउंड पहुंचे। देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड साइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इसी के तहत परेड ग्राउंड में साइकिल ट्रैक का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि समय- समय पर साइकिल रैली आयोजित की है। इस रैली में देहरादून साइक्लिंग क्लब के 180 साइक्लिस्टों ने प्रतिभाग किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version