लापरवाही: बैंक से गायब चेक का भुगतान दूसरे बैंक से

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की लापरवाही सामने आयी है। बैंक से गायब तीन लाख रुपये के चेक का भुगतान दूसरे बैंक से हो गया। मामले में चेक जमा करने वाले ग्राहक ने बैंक में जमकर हंगामा किया। बाद में बैंक प्रबंधन ने हंगामा कर रहे ग्राहक को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। शनिवार को देहरादून रोड स्थित पीएनबी की शाखा में हंगामा कर रहे बबलू कुमार सैनी निवासी शिवाजीनगर, ऋषिकेश ने बताया कि वे कैटरिंग का कार्य करते हैं। पीएनबी में उनका खाता है। इसमें 13 सितंबर को उन्होंने एक पार्टी की ओर से दिया गया 3 लाख रुपये का एक चेक बैंक में जमा किया था। 15 सितंबर तक भी चेक क्लीयर नहीं होने पर 16 सितंबर को बैंक पहुंच कर जानकारी ली तो होश उड़ गए। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि चेक गायब हो गया है, इसके चलते भुगतान नहीं हो सका है। बैंक अधिकारी ने एक दिन का समय मांगा। बकौल बबलू सैनी शनिवार को बैंक पहुंचे तो शाखा प्रबंधक नहीं मिले और बैंक कर्मियों का रवैया भी ठीक नहीं होने पर उन्हें गुस्सा आ गया। पीड़ित बबलू सैनी ने बताया कि जिस पार्टी ने चेक दिया था उससे जानकारी जुटाई तो पता चला कि चेक से भुगतान हो गया है। पीएनबी के कार्यवाहक शाखा प्रबंधक संजीव अरोड़ा ने बताया कि मामले से बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। ग्राहक को आश्वासन दे दिया है।