सरकार से की झील को खोलने की मांग

चमोली। नीती गांव के निकट धौली नदी पर बन रही झील को खोलने की मांग पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से की है। इसके साथ ही सड़क निर्माण संस्थाओं द्वारा सड़क निर्माण के मलबे को नदी में डालने को घोर अनियमितता करार दिया। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय , रक्षा मंत्रालय से जिम्मेदार संस्थाओं पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
भाकपा माले के सदस्य और जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी के अध्यक्ष डा. रवि चोपड़ा के माध्यम से भारत सरकार के सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय को ज्ञापन भेजकर नीती मलारी सीमा पर बन रहे राजमार्ग में पर्यावरण मानकों की अनदेखी और अननियमितताओं को कारण बताते हुये लिखा है कि इससे भविष्य में बड़ी आपदाओं की आशंका है। अतुल सती ने कहा मलबा नदी में डाला जा रहा है। जिससे नदी पर झील बन रही है। यह भविष्य के लिये खतरा हो सकता है। सती ने कहा सड़क का मलबा नदी में डालने वाली जिम्मेदार संस्थाओं पर कठोर कार्रवाही की जाय।