साप्ताहिक हाट बाजार अगले दो सप्ताह के लिये प्रतिबंधित

काशीपुर। कोरोना की दूसरी लहर देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को अगले दो सप्ताह के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही इस बाजार में बाहर से आने वाले व्यापारियों की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है। हालांकि, नगर के व्यापारी सब्जी बाजार कोविड के नियमों के तहत लगाते रहेंगे। शनिवार को नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने बोर्ड सदस्यों की आपात बैठक बुलाई। बैठक में पालिकाध्यक्ष गित्ते ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। वहीं निर्णय लिया गया कि पालिका अपने खर्चे से 5 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करेगी। साथ ही क्षेत्र के विधायक व दो-दो कैबिनेट मंत्रियों से नगर के अस्पताल में 10 वेंटीलेटर लगवाने की मांग की गई। वहीं तय किया गया कि बोर्ड मेंबर सोमवार को एसडीएम के साथ बैठक कर नगर में कोविड केयर सेंटर पुन: शुरू कराने और इन सेंटर में मरीजों के लिये उचित व्यवस्था कराने की बात रखेंगे। बैठक में ईओ जगदीश चंद्रा, जेई सुभाष, जगतजीत सिंह, रामअवतार यादव, मो.आसिफ, सादक हुसैन, विमल शर्मा, मुकुंद शुक्ला, रघुवीर सिंह सहोता, राजदीप तिवारी आदि बोर्ड मेंबर मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!