साप्ताहिक बाजार लगाने पहुंचे दुकानदारों को प्रशासन ने खदेड़ा

काशीपुर। पुराने नगर पालिका चौक पर साप्ताहिक बाजार लगाने पहुंचे दुकानदारों को पुलिस एवं पालिका प्रशासन ने खदेड़ दिया। इससे दुकानदार नाराज हो गए। उन्होंने साप्ताहिक बाजार लगाने देने की मांग की। कई वर्षों से पुराने नगर पालिका चौक पर साप्ताहिक बाजार लगता था। यहां जसपुर समेत आसपास के इलाकों के दुकानदार सामान बेचने आते थे। लॉकडाउन के बाद लंबे समय तक बाजार बंद रहा। छूट मिलने के बाद दुकानदारों ने बाजार लगवाने के काफी प्रयास किए। गुरुवार को उन्होंने पालिका बोर्ड की बैठक में पुराने नगर पालिका चौक में साप्ताहिक बाजार लगवाने की मांग की। विधायक आदेश चौहान और सभासदों ने बाजार का प्रस्ताव पास कराकर हाईकोर्ट को भेजने की बात कही थी। इधर, शुक्रवार को प्रस्ताव पास होने की जानकारी पर दुकानदार बाजार में फड़ लगाने पहुंच गए। पालिका प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो पुलिस के जरिये सभी दुकानदार को बाजार से खदेड़ दिया। पालिका कर्मियों का कहना था कि हाईकोर्ट के आदेश से स्थान पर फड़ नहीं लगाये जा सकते हैं। इसके चलते दुकानदार अपना सामान उठाकर चले गए। पालिका के ईओ फईम खां ने बताया कि मनोज अग्रवाल बनाम अन्य के मामले में हाईकोर्ट ने पुरानी नगर पालिका चौक को अतिक्रमण मुक्त रखने के आदेश दिए है। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में ही दुकानदारों को हटाया गया है। बताया कि पालिका बोर्ड से पारित प्रस्ताव को शासन को भेजा जायेगा। शासन के आदेश के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

शेयर करें..