सप्ताह भर बाद भी नहीं खुल पाई मुजराबैंड-अपोलासेरा सड़क

पौड़ी। धुमाकोट में पीएमजीएसवाई की मुजरा बैंड- अपोला सेरा सड़क करीब सप्ताह भर बाद भी नहीं खुल पाई है। जिसके कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरु नहीं हो पा रही है। सड़क पर भारी बोल्डर जेसीबी से भी नहीं हट पा रहे है। स्थानीय लोगों में पीएमजीएसवाई के प्रति रोष है। क्षेत्र का मुजराबैंड अपोलासेरा मोटर मार्ग कई जगह पर मलबा गिरने, पुश्ता टूटने से पिछले एक सप्ताह से बाधित है। कांडी बैंड के निकट भारी मलबा गिरने और एक बडे़ बोल्डर आने से मार्ग पर यातायात ठप है। सामाजिक कार्यकर्ता एमडी रावत, हर्षवर्धन नेगी आदि का कहना है कि एक सप्ताह से सड़क बाधित होने से चमाड़ा, मंदियार गांव, खड़ेत, बेलम, गोम, अपोलासेरा, मंगरौं, महेरी आदि गांवों के ग्रामीणों को मीलों दूर पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मजबूर होकर सुरेंद्र प्रताप, रणबीर नेगी, हरेंद्र सिंह, जयपालसिंह, रघुबीर सिंह, तेजपालसिंह, आनन्द सिंह, दर्शन सिंह, हरीश काला, सुरेंद्र, जयपाल, महीपाल आदि के साथ ग्रामीण स्वयं श्रमदान कर मलबा हटाने की कोशिश में लगे हैं। वहीं पीएमजीएसवाई के अधिशाशी अभियंता महेंद्र सिंह यादव का कहना है कि एक स्थान पर भारी बोल्डर गिरने से परेशानी हो रही है। जेसीबी मशीन से पत्थर नहीं हट पा रहा है। अब कंप्रेशर मशीन का इंतजाम कर पत्थर को तोड़कर मार्ग को खोला जा रहा है। सड़क बुधवार तक यातायात के लिए खोल दी जाएगी।


Exit mobile version