सिमड़ी बस हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 25, मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है। जहां धुमाकोट में बीरोंखाल के पास सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखाल मार्ग पर एक बारात की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें बड़ी संख्या में बरातियों की मरने की खबर सामने आ रही है। दुर्घटना की खबर मिलते ही शासन-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुच रेस्क्यू कार्य में लगी है। बताया जा रहा है कि यह बस बारातियों को लेकर जा रही है। बस लालढांग से कांडा-तल्ला जा रही थी। जिसमें लगभग 45 से 50 लोग सवार थे।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इस दुर्घटना के बारे में बताया कि  यह दुखद घटना धूमाकोट के पौड़ी गढ़वाल के बिरोखल क्षेत्र में देर शाम हुई है। इस बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने पूरी रात रेस्क्यू कर लगभग 21 लोगों की जान बचाई है। इस भयानक हादसे में जो भी लोग घायल हुए हैं,उन्हें कोटद्वार बेस अस्पताल एवं आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव वापिस आ रही थी। इस बस में लगभग 45-50 लोग सवार थे। जो बीरोंखाल से आगे सिमड़ी गांव के पास मोड़ काटते समय अचानक अनियंत्रित होकर 200 से 250 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

इस भयानक हादसे के बारे में पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे बताया कि पौड़ी जनपद आपदा कंट्रोल रूम को मंगलवार शाम करीब 7:27 बजे दूरभाष से सूचना प्राप्त हुई थी कि बीरोंखाल और रिखणीखाल के बीच सिगड़ीगांव में बारातियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई है।

एसडीआरएफ (SDRF) रेस्क्यू टीमों द्वारा देर रात तक घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग 250 मीटर गहरी खाई में रोप बांधकर उतारा गया। जहाँ से स्ट्रैचर द्वारा घायलों को निकाला गया।

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि “पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट हुई दु:खद बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ है। रात भर चले राहत एवं बचाव अभियान में SDRF व स्थानीय प्रशासन द्वारा 21 यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।” भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दुःख व्यक्त किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version