02/11/2023
सपेरा गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने अकबरपुर के पास से सपेरा गैंग के चार सदस्यों को चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि अकबरपुर के पास आम के बाग में कुछ लोग दिखाई दिए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर बाग में छिपे सपेरा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें पपीसनाथ, केशु नाथ, आतिश नाथ तथा गंभीर नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, देहरादून बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से मकान में सेंधमारी करने के औजार पलास, पेचकस, लोहे की रोड तथा हथौड़ा बरामद किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई।